आइये, मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं, वेंटिलेटर इश्क़ के लेखक द्वारा समीक्षित कथासम्राट प्रेमचंद की कहानी सोज़े वतन की समीक्षा...
प्रेमचंद की कई कहानियाँ लोकगाथाओं और विदेशी कथाओं पर आधारित हैं, उनकी प्रथम कथा-पुस्तक 'सोज़े वतन' में एक कहानी है- 'दुनिया का सबसे अनमोल रतन', यह कहानी अरबी-ईरानी व यूनानी कथा साहित्य से प्रेरित है, तो बॉलीवुड फिल्मों के कथा-विन्यास लिए कई दृश्यों को तरोताज़ा कर देती है ! फिल्मों में, यथा- नायक जब गुंडों का पीछा कर रहे होते हैं, तो उन्हें खाली सड़क पर अचानक ही बाइक मिल जाती है और उसे स्टार्ट कर फुर्र से भाग जाते हैं, ठीक ऐसे ही प्रेमचंद की इस कहानी में हमारे नायक को ऐसे पल में रास्ता दिखाने के लिए एक बुजुर्ग प्रकट हो जाते हैं कि उस जगह पर चढ़ना किसी बुजुर्ग के लिए सौ फीसदी मुश्किल अवस्था लिए है !....पर साहित्य में महान रचनाकारों की महान गलतियों को हम सभी नजरअंदाज कर देते हैं ! अगर नजरअंदाज नहीं करेंगे और उनपर लिखेंगे, तो इसे ही लोग 'अटेंशन' पाना कह देते हैं !
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
0 comments:
Post a Comment