MESSENGER OF ART

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Contribute Here
  • Home
  • इनबॉक्स इंटरव्यू
  • कहानी
  • कविता
  • समीक्षा
  • अतिथि कलम
  • फेसबुक डायरी
  • विविधा

4.27.2017

"उसे भी जोड़ मैं हूँ, उन चाँद-सितारों से आगे; कि माँ के भीतर भी है, एक मां" (कविता)

 मैसेंजर ऑफ ऑर्ट     27 April     कविता     No comments   

श्रीमान अखिलेश यादव !
चौंक गए बँधु !! 'मैसेंजर ऑफ ऑर्ट' प्रस्तुतांक के लिए श्री अखिलेश यादव की कविता को प्रकाशित  कर रहा है । हम उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की चर्चा नहीं कर रहे हैं, अपितु अपना अक्की, यादवेन्दु, यादवेंद्र, यादववंशी इत्यादि उपनाम लिए  कवि ,इंजीनियर और मेरे हृदयस्पर्शी मित्र अखिलेश यादव ने अपने अंदर की भावना को प्रस्तुत व स्वलिखित मार्मिक कविता से जोड़ा है । बचपन में दादाजी के मुखारविंद से सुना करता था--
"कभी अकेला हो और किसी न किसी प्रसंगश: या कारणश: भय व डर सताने लगे, तो अंतर्मन से 'माँ' की याद कर लेना ।" 
कविहृदय अखिलेश जी की प्रस्तुत कविता 'माँ के भीतर भी एक माँ' एक नई खोज है । वे माँ के अंदर स्थापित 'ममता' को लिए अभियांत्रिकी-से अन्वेषण कर उनके निचोड़ को स्वकविता में डाले हैं, क्योंकि---
"माँ तो माँ है,
सार्थ शमाँ है ।
'पड़ौस की आँटी'
चाहे हो कितनी सुंदर ?
पर, अपनी माँ ! बस, माँ होती है ।"
श्रीकृष्ण के लिए सगी माँ देवकी से बढ़कर यशोदा माँ थी, धरती भी माँ है, देश भी माँ है, बावजूद सौतेली माँ का वज़ूद एक छटपटाहट लिए है, तभी तो 'माँ के भीतर भी माँ' यानी 'माँ के अंदर ममता' को लिए ही माँ की पूर्णता साबित होती है और इनसे ही 'माँ - एक सदानीरा' हो पाती हैं । 
.... परंतु पुत्र 'कुपुत्र' भले हो जाय, पर माता 'कुमाता' नहीं हो सकती  ! माँ तूझे प्रणाम ! आइए, अक्की की कविता को ध्यानबद्ध हो पढ़ते हैं-----





माँ के भीतर भी है एक माँ

माँ ! तुम  बहुत याद आती हो,
जब मैं अन्दर से रोता हूँ,
कुछ गम को छुपाते-छुपाते मैं,
रात को भी ना सो पाता हूँ  !

मेरी अब जहां ख्वाहिश है, ऐ खुदा !
कि मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ का आँचल में इस तरह लिपट जाऊँ, 
कि मैं फिर से नन्हा हो जाऊँ  !

माँ ! तेरी ही खुशी की ख़ातिर,
अब मैं चल रहा हूँ, सही राहों में,
तेरे भी तो कभी सपने होगें,
उसे भी जोड़ मैं हूँ, उन चांद-सितारों से आगे !


नमस्कार दोस्तों ! 


'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें  Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।


  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg
Newer Post Older Post Home

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

  • 'रॉयल टाइगर ऑफ इंडिया (RTI) : प्रो. सदानंद पॉल'
  • 'महात्मा का जन्म 2 अक्टूबर नहीं है, तो 13 सितंबर या 16 अगस्त है : अद्भुत प्रश्न ?'
  • "अब नहीं रहेगा 'अभाज्य संख्या' का आतंक"
  • "इस बार के इनबॉक्स इंटरव्यू में मिलिये बहुमुखी प्रतिभाशाली 'शशि पुरवार' से"
  • "समाजसेवा के लिए क्या उम्र और क्या लड़की होना ? फिर लोगों का क्या, उनका तो काम ही है, फब्तियाँ कसना !' मासिक 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में रूबरू होइए कम उम्र की 'सोशल एक्टिविस्ट' सुश्री ज्योति आनंद से"
  • 'बाकी बच गया अण्डा : मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट'
  • 'जहां सोच, वहां शौचालय'
  • "प्यार करके भी ज़िन्दगी ऊब गई" (कविताओं की श्रृंखला)
  • 'जानकीपुल.कॉम' के शिल्पकार श्री प्रभात रंजन से 'इनबॉक्स इंटरव्यू'
  • "एक शरीफ़ लेखक की शरीफ़ाई 'कोठागोई"

Categories

  • अभियान
  • आपबीती
  • आलेख
  • मन की बात
  • मैसेंजरनामा
  • लघुकथा
  • शोध आलेख
Powered by Blogger.

Copyright © MESSENGER OF ART