MESSENGER OF ART

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Contribute Here
  • Home
  • इनबॉक्स इंटरव्यू
  • कहानी
  • कविता
  • समीक्षा
  • अतिथि कलम
  • फेसबुक डायरी
  • विविधा

5.30.2016

'अबूझ पहली ईश्वर् क्यों उठाया उन्हें : एक प्रश्न ...?'

 मैसेंजर ऑफ ऑर्ट     30 May     कविता     No comments   


                      अबूझ पहली ईश्वर् क्यों उठाया उन्हें ....एक प्रश्न ...?



"इंडिया तूने खो दिया एक महान बेटे को ।
जो ज्ञाता था क़ुरान और भगवदगीता का ।
जो ज्ञाता था अग्नि और पृथ्वी मिसाइल का ।
वो जीवन देने वाले ... 'अनकही, अनसुलझी, अबूझ पहेली'
जिन्हें नाम दिया गया है 'ईश्वर' ?
तूने उसे 'पृथ्वी से उठा लिया'....??
क्योंकि उसने बनायीं थी पृथ्वी मिसाइल...।
जिसने लिया जीवन में दो छुट्टी ...'एक पिता के मरने पर'
और दूजा 'माँ के मरने पर'...।
अरे वो निर्मोही 'ईश्वर' तूने उसे उठा लिया ।
जिसने देश को विकसित किया मिसाइल से...
भारतीयों ने नाम दिया 'मिसाइलमैन'.......
अरे वो अदृश्य पराशक्तियों वाले ईश्वर ! 
तूने उसे मिसाइल-गति से अपने पास बुला लिया ।
देशभक्ति हो जिसमें देश को दुल्हन मानने वाले 
'science पुरुष' के लिए रोने वाला भी, 
किसी अपने को नहीं छोड़ा ।।
मैं मानता हूँ की आप हो ज़िद्दी पर ....!!
पर अपनी जिद तो बदलो अपने बच्चों के लिए ।।।
माना मृत्यु चिरंतन सच है, 
किन्तु हे मेरे प्रभु !
तेरे पास उनके लिए और 16 साल नहीं थे,
जो शतक पूरा कर लेते ज़िन्दगी के।
ये 16 साल के बच्चे उन्हें कितने प्रिय थे, 
तुमसे क्या छिपा है ।
तुम्हारे पास क्या अच्छे लोगो की कमी हो गयी है,
जो पृथ्वी से असामयिक उठा लेते हो ।
इस बार तो हद कर दी,आपने रक्षा पुत्र को उठा लिया ।
सपनों की सच्चाई में जीने वाले को उठा लिया ।
एक अख़बार वितरक जब पायलट नहीं बन पाया, 
तब भी हार नहीं मानी 
और अग्नि की उड़ान कर मिसाइलमैन कहाया।
स्वदेशी उपग्रह भी छोड़े, 'अणु बम' के लिए बुद्ध फिर मुस्काये,
कोई 'भारतरत्न' राष्ट्रपति बने ,
गीता - क़ुरान भी पढ़ते साथ साथ, 
परंतु विज़न 2020 तक पहुँच न पाये ।
परंतु अंतिम प्रयाण रहे बच्चों के साथ, वीणा भी बजाते।
एक बार फिर चाचा नेहरू, 27 (जुलाई) ही बच्चों से दूर चले गए ।
हिन्दू तीर्थ रामेश्वरम में एक मुस्लिम परिवार में जन्मे ।
हे अल्लाह उन्हें फिर भेजियेे यहाँ ....!!
हाँ ! चाचा कलाम, 'वले कुम सलाम', 

शत शत श्रद्धा सुमन ।"

  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg
Newer Post Older Post Home

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

  • 'रॉयल टाइगर ऑफ इंडिया (RTI) : प्रो. सदानंद पॉल'
  • 'महात्मा का जन्म 2 अक्टूबर नहीं है, तो 13 सितंबर या 16 अगस्त है : अद्भुत प्रश्न ?'
  • "अब नहीं रहेगा 'अभाज्य संख्या' का आतंक"
  • "इस बार के इनबॉक्स इंटरव्यू में मिलिये बहुमुखी प्रतिभाशाली 'शशि पुरवार' से"
  • 'बाकी बच गया अण्डा : मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट'
  • "प्यार करके भी ज़िन्दगी ऊब गई" (कविताओं की श्रृंखला)
  • 'जहां सोच, वहां शौचालय'
  • "शहीदों की पत्नी कभी विधवा नहीं होती !"
  • 'कोरों के काजल में...'
  • "समाजसेवा के लिए क्या उम्र और क्या लड़की होना ? फिर लोगों का क्या, उनका तो काम ही है, फब्तियाँ कसना !' मासिक 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में रूबरू होइए कम उम्र की 'सोशल एक्टिविस्ट' सुश्री ज्योति आनंद से"
Powered by Blogger.

Copyright © MESSENGER OF ART