आइये, मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं, ज़िन्दगी को लेकर सुश्री ज्योति राजपूत के विचार.......
सुश्री ज्योति राजपूत |
अगर हम समस्याओं और दु:ख की बात करें तो शायद ही दुनिया में कोई होगा जिसके जीवन में कोई समस्या या दुःख न हो। पर अगर हम उन समस्याओं और उनकी वास्तविकता तक पहुंचना चाहते हैं, तो हमें खुद से ध्यान हटाकर उन लोगों की तरफ देखना चाहिए जिनके पास एक पुख्ता कारण है दु:खी होने का। पर कमाल की बात है कि उनमें से ज्यादातर लोग आपको ऐसे मिलेंगे जो उन समस्याओं को समस्या मानते ही नहीं, न तो वो लोग निराश होते हैं और न ही दु:खी। वो हर परिस्थिति में चलना और लड़ना जानते हैं। जब आप उन सबको देखेंगे और उनकी अनगिनत समस्याओं से अपनी समस्याओं की तुलना करेंगे, तो निश्चित आपको लगेगा कि वास्तव में मेरे जीवन में कोई समस्या है ही नहीं और जो हैं भी वो मात्र हमारे नकारात्मक विचारों की उपज हैं। जब उनके जज्बों और साहस को देखेंगे तो आपके मन में खुद-ब-खुद विचार आयेगा कि आखिर मैं किस काल्पनिक दुनिया में जी रहा हूँ, वास्तविक दुनिया तो ये है।
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं। इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय।
0 comments:
Post a Comment