MESSENGER OF ART

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Contribute Here
  • Home
  • इनबॉक्स इंटरव्यू
  • कहानी
  • कविता
  • समीक्षा
  • अतिथि कलम
  • फेसबुक डायरी
  • विविधा

3.17.2020

"कैसे बताऊँ मैं तुम्हें कि तुम मेरे लिए कौन नहीं, मिस कोरोना हो ?" (कोरोना वायरस जनित महामारी COVID-19 पर हिंदी में पहली कविता)

 मैसेंजर ऑफ ऑर्ट     17 March     कविता     No comments   

वर्त्तमान में पूरी दुनिया, खासकर 140 से अधिक देशों में कोरोना वायरस लिए COVID-19 नामक संक्रामक बीमारी ही नहीं, मर्मान्तक महामारी द्रुतगति से फैल रही है ! चीन से निकलकर यह महामारी प्रत्येक जगह पहुँच आपदात्मक रूप अख़्तियार कर ली है ! यह सिर्फ़ सरकारी प्रयासों से ही दूर नहीं हो सकती, अपितु इसके लिए जनजागरूकता की जरूरत है। सर्दी-जुकाम जैसी लगनेवाली इस बीमारी को हल्के में नहीं लेनी चाहिए ! सिर्फ़ हाथ-मुँह धोकर, अपने हाथों को मुँह-आँख तक न पहुंचाकर, हैंडशेक से बचकर, व्यर्थ आलिंगन-चूमने से परहेजकर इत्यादि से ही नहीं, अपितु नित्य नूतन जानकारी इकट्ठे कर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क रखते हुए वायरस जनित ऐसी महामारी से हम सुरक्षा पा सकते हैं । 'हरवाकस' पौधे के पत्ते का जूस भी एतदर्थ कारगर साबित हो सकती है ! 

आइये, MoA के आज के अंक में पढ़ते हैं, विशुद्ध हिंदी में कोरोना वायरस जनित महामारी KOVID-19 पर पहली कविता, जिनके कवि हैं-- डॉ. सदानंद पॉल । तो आइये, इनसे हम एतदर्थ सीख लेते हैं और इनसे बचने का उपाय ढूढ़ते हैं.....

डॉ. सदानंद पॉल

कैसे बताऊँ मैं तुम्हें कि तुम मेरे लिए कौन नहीं, मिस कौना हो !

तुम तो मेरे लिए वीणा हो, मीना हो और इसी का नाम जीना हो !
क्या फरक पड़ता है, तुम्हें कटरीना कहूँ, रवीना कहूँ या करीना !
तुम तो मेरी जान हो, जौना हो, खुशी हो, क्रोध हो, रोना हो !
तुम अरमान मेरी, गुरुज्ञान मेरी, तुम अर्चना हो, स्वर्णा हो !
कैसे बताऊँ मैं तुम्हें कि तुम मेरे लिए कौन नहीं, मिस कौना हो !

तुम आराधना, प्रार्थना मेरी; तुम अलौकिक, पारलौकिक हो !
तू पूजा है, तुम्हीं बंदगी, जिंदगी तू; हाँ-हाँ मैं ही गंदगी हूँ !
डॉक्टर तुम, मेरे हिस्से की हरवाकस तुम, हस्पताल तेरी !
तुम मेरी आत्मा हो, परमात्मा भी; रात सोना हो, सुबह खोना हो !
कैसे बताऊँ मैं तुम्हें कि तुम मेरे लिए कौन नहीं, मिस कौना हो !

तुमसे कोई कहानी छिपी नहीं; यहाँ मेरी प्रतिभा बिकी नहीं !
तुम हो तो मैं आश हूँ, निराश-हताश भी, गले की खराश भी !
फ़्लू भी, छींक भी, जुकाम भी, मलेरिया और लवेरिया भी !
मानता हूँ, तुम शाकाहार हो, मैं निरा लम्पट, कमीना हूँ !
कैसे बताऊँ मैं तुम्हें कि तुम मेरे लिए कौन नहीं, मिस कौना हो !

तू सर्द कम्पन रूखे-सूखे; मैं गर्म तवा की ताव पर भी हार हूँ !
तुम उषा हो, मैं पसीना भर; प्रात: हो, रात: भी, बात-बेबात भी !
तुम सफर हो, दुनिया देखी भी; मैं तो अंध और अनदेखी भी !
तुम हो तो सिम्पलीसिटी है, तुम न हो तो मॉल-हॉल खिलौना हो !
कैसे बताऊँ मैं तुम्हें कि तुम मेरे लिए कौन नहीं, मिस कौना हो !

मैं ऋण हूँ, पर तुम रीना हो, मैं सफेद झूठ, तू चना-चबेना हो !
किस, हग, टच से गुस्से में हो, इसलिए दुनिया के हर हिस्से में हो !
तो हैंडशेक ना, हाथ-मुँह प्रक्षालन हाँ; तुमसे प्यार है कहो-ना !
तू 19 उमरिया प्यार मेरी, मैं ही कमीना, तू तो कोविड-कोरोना हो !
कैसे बताऊँ मैं तुम्हें कि तुम मेरे लिए कौन नहीं, मिस कौना हो !

नमस्कार दोस्तों ! 

'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें  Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय।
  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg
Newer Post Older Post Home

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

  • 'रॉयल टाइगर ऑफ इंडिया (RTI) : प्रो. सदानंद पॉल'
  • 'महात्मा का जन्म 2 अक्टूबर नहीं है, तो 13 सितंबर या 16 अगस्त है : अद्भुत प्रश्न ?'
  • "अब नहीं रहेगा 'अभाज्य संख्या' का आतंक"
  • "इस बार के इनबॉक्स इंटरव्यू में मिलिये बहुमुखी प्रतिभाशाली 'शशि पुरवार' से"
  • 'बाकी बच गया अण्डा : मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट'
  • "प्यार करके भी ज़िन्दगी ऊब गई" (कविताओं की श्रृंखला)
  • 'जहां सोच, वहां शौचालय'
  • "शहीदों की पत्नी कभी विधवा नहीं होती !"
  • 'कोरों के काजल में...'
  • "समाजसेवा के लिए क्या उम्र और क्या लड़की होना ? फिर लोगों का क्या, उनका तो काम ही है, फब्तियाँ कसना !' मासिक 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में रूबरू होइए कम उम्र की 'सोशल एक्टिविस्ट' सुश्री ज्योति आनंद से"
Powered by Blogger.

Copyright © MESSENGER OF ART