MESSENGER OF ART

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Contribute Here
  • Home
  • इनबॉक्स इंटरव्यू
  • कहानी
  • कविता
  • समीक्षा
  • अतिथि कलम
  • फेसबुक डायरी
  • विविधा

1.29.2020

'लोकतन्त्र और हम'

 मैसेंजर ऑफ ऑर्ट     29 January     कविता     No comments   

आज सोशल मीडिया का युग है, लेकिन लोग जहाँ इस मीडिया द्वारा 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता' के नाम पर अपनी राय तो रखती ही हैं, परंतु कुछ लोग देश-विरोधी स्लोगन देते हैं, तो कुछ लोग सोशल मीडिया के द्वारा 'फतवा' भी जारी करते पाये गये हैं । जहाँ एक ओर माननीय प्रधानमंत्री जी 'डिजिटल-क्रांति' से देश को जोड़ रहे हैं, वहीं दूजी ओर इस तरह की घटनाओं से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान तो देश का ही हो रहा है, लेकिन फ़ायदा 'दुश्मन-देश' उठा लेते हैं । आइये, मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं श्रीमान संगम वर्मा जी की उपमारहित कविता...
डॉ. संगम वर्मा

लोकतन्त्र और हम 

जब अराजकता हर तरफ़ बढ़ रही हो
और विभिन्नता में एकता का सेतु टूट रहा हो
उपद्रवियों का बोलबाला हो,
और--
मानवाधिकारों का हनन होने लगे
संबंधों में अलगाव आने लागे
नैतिकता भ्रष्ट होकर मलीन होने लगे
सारे कर्त्तव्यविमुख हो जाएँ
ऐसे में...ऐसे में लोकतन्त्र ही
हमारे लिए रामबाण सिद्ध होता है
क्यूँकि एक सशक्त लोकतन्त्र ही
समूची मानवता की,
उसकी अस्मिता की पहचान बनता है
इसे बचाना,
इसे समझना और इसे
बरक़रार बनाए रखना हमारे लिए
ज़्यादा ज़रूरी है
यह उतना ही ज़रूरी है जितना कि शरीर के लिए श्वास
मानव-मानव के संग है
और यही जनादेश का अंग है
कोई तीसरी शक्ति हमारी सर्वोच्च नहीं बन सकती
क्यूँकि हमारा लोकतंत्र ही सर्वोच्च है
हम जागरूक भारत के जनादेश हैं
हमें पता है कि हमारा सही और ग़लत क्या है
हम अपनी सरकार स्वयं चुनते हैं
अपने बहुमत से
ताकि बेहतर सरकार के ज़रिए
बेहतर भारत को विश्व गुरु बना सकें
अरे...
हमारा लोकतंत्र इतना उदार है कि
जहाँ निष्पक्ष निर्वाचन होता है
जहाँ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है
अल्पसंख्यकों को सुरक्षा है
न्याय की समानता है
भाषा, धरम और  सम्पत्ति की स्वतंत्रता है
ये सभी हैं, यदि अपना लोकतंत्र सही है
लोकतंत्र सही नहीं तो हम सही नहीं,
हमारी पहचान सही नहीं,
इसकी लचकता इतनी कारगर है कि
यदि जनहित कार्य न हों, तो अपने बहुमत के ज़रिए
बड़े-बड़े पद बदल सकते हैं, सरकार गिरा सकते हैं
कोई मनमानी नहीं कर सकता यहाँ
हमें चाहिए कि हम इसे जाने
समझे और इसके महत्त्व को माने
औरों को भी जागरूक करें,
यदि आप जागरूक नहीं हो सकते
तो फिर कोई गुहार करने की आवश्यकता नहीं
अरे...
हमें इसी भारतभूमि पर रहना है
कर्म भूमि पर कार्य करना है
सारा जीवन यही रहना है
साधना में लिप्त रहना है
ग़लत नीतियाँ जब बन जाती हैं
तो सब ग़लत होने लगता है
और आम जन प्रभावित होने लगता है
हमारा सभ्य समाज का ढाँचा चरमराने लगता है
इसका दोषी हम ग़लत नीति बनाने वाले को मानते हैं
जबकि चुना तो हमने था, बहुमत हमारा था
दरअसल
हम ख़ुद से ही ठगे जाते हैं
या कहें कि ठगे जाना आदत सी हो गई है
सही लोकतंत्र होता
तो अमेजन के जंगल न जलते
और फिर उसके बाद आस्ट्रेलिया...
फिर उसके बाद हम और हमारा भारत
व्यक्ति जब हिप्पोक्रेटिक हो जाए
तो निजता हावी हो जाती है
अपनी थाली बड़ी हो जाती है
और दुनिया को हम बौना देखने लगते हैं
जबकि हम ख़ुद बौने हो जाते हैं
हमारी सोच संकुचित हो जाती है
ये घपला, कालाबाज़ारी, मक्कारी, जालसाज़ी
सब हमारी हिमायती बन कर
हमें सबसे पहले गुमराह करती है
और फिर दूसरों को
सीमा का अतिक्रमण करोगे
तो ख़ुद को अग्नि में झोंकोगे
अतः बंधु !
अब नहीं जागोगे तो कब जागोगे
लोकतन्त्र का दायित्व कब पूरा करोगे
अगली आग हमारे घर भी लग सकती है
यदि हम भारत को शीर्ष पर देखना चाहते हैं
तो हमें चाहिए कि
लोकतांत्रिक बनें
प्रजातांत्रिक बनें
जनतांत्रिक बनें
क्यूँकि लोकतन्त्र सही है तो हमारा भूगोल सही है
अगर भूगोल सही है तो हम सब सही हैं
जब सब सही होगा
फ़िर कोई अलगाव नहीं होगा
विच्छेद नहीं होगा, दुराव नहीं होगा
न ठहराव होगा न विराम होगा
सिर्फ़ और सिर्फ़

सत्यम शिवम् सुंदरम होगा !


नमस्कार दोस्तों ! 


'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें  Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।

  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg
Newer Post Older Post Home

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

  • 'रॉयल टाइगर ऑफ इंडिया (RTI) : प्रो. सदानंद पॉल'
  • 'महात्मा का जन्म 2 अक्टूबर नहीं है, तो 13 सितंबर या 16 अगस्त है : अद्भुत प्रश्न ?'
  • "अब नहीं रहेगा 'अभाज्य संख्या' का आतंक"
  • "इस बार के इनबॉक्स इंटरव्यू में मिलिये बहुमुखी प्रतिभाशाली 'शशि पुरवार' से"
  • 'बाकी बच गया अण्डा : मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट'
  • "प्यार करके भी ज़िन्दगी ऊब गई" (कविताओं की श्रृंखला)
  • 'जहां सोच, वहां शौचालय'
  • "शहीदों की पत्नी कभी विधवा नहीं होती !"
  • 'कोरों के काजल में...'
  • "समाजसेवा के लिए क्या उम्र और क्या लड़की होना ? फिर लोगों का क्या, उनका तो काम ही है, फब्तियाँ कसना !' मासिक 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में रूबरू होइए कम उम्र की 'सोशल एक्टिविस्ट' सुश्री ज्योति आनंद से"
Powered by Blogger.

Copyright © MESSENGER OF ART