किताबों में जीवन की सच्चाई व अच्छाई उल्लिखित होती है, लेकिन समय के साथ किताब भी अपनी दास्ताँ बदल रही है, लेकिन आज मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं किताब 'जाति का विनाश' की लघु प्रेरक समीक्षा...
#लप्रेस #लघु_प्रेरक_समीक्षा
यह किताब नहीं, बल्कि सच्चाई है, जिसे पढ़कर जानकारी तो बढ़ेगी ही, लेकिन किताब में उन स्थलों, विद्वानों, ऐतिहासिक घटनाओं, उद्धरणों और धर्मग्रंथों के बारे में, जिनका सन्दर्भ डॉ. आंबेडकर ने अपने व्याख्यान में दिया है, को बेहतरीन तरीके से रखा गया है।
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक ।
0 comments:
Post a Comment