उन्हें दुनिया के अधिकतर लोग जानते हैं। वे अधिकतर लोगों के प्रेरणास्रोत है। आइये आज मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं पुस्तक व आत्मजीवनी 'डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम : मेरी जीवन-यात्रा' की लघु प्रेरक समीक्षा ...
#लप्रेस #लघु_प्रेरक_समीक्षा
‘मेरी जीवन-यात्रा’ एक किताब नहीं, बल्कि कलाम साहब के अतीत की यादों से भरी, बेहद निजी अनुभवों की ईमानदार कहानी है, जो जितनी असाधारण है, उतनी ही अधिक प्रेरक, आनंददायक और उत्साह से भर देनेवाली है। पुस्तक पढ़ते-पढ़ते बहुत सारी बातें जानने को मिलेगी ।
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक ।
0 comments:
Post a Comment