MESSENGER OF ART

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Contribute Here
  • Home
  • इनबॉक्स इंटरव्यू
  • कहानी
  • कविता
  • समीक्षा
  • अतिथि कलम
  • फेसबुक डायरी
  • विविधा

9.29.2018

"अनोखे पाठ्य-प्रस्तुति के ऑनलाइन गुरू श्री निरंजन सुमन से आइये मिलते हैं, इस माह के 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में"

 मैसेंजर ऑफ ऑर्ट     29 September     इनबॉक्स इंटरव्यू     4 comments   

जब इंजीनियरिंग कॉलेज में था, तो सहपाठी, इतर दोस्तों और जूनियर कलीग्स को पढ़ाने में अन्तस का मजा आता था, यह मजा अजीबोगरीब हुआ करता था । टीचिंग में मेरी रुचि न तब थी और न अब ! लेकिन, अगर मौका मिलता है, तो किसी को अपना फेवरेट सब्जेक्ट मैथेमेटिक्स जरूर पढ़ाता हूँ । मैथेमेटिक्स की जब भी बात आती है, मेरा मन स्वयं द्वारा किये गए रिसर्च के प्रति प्रफ्फुलित हो उठता ! उन 56 गणितीय गवीथियाँ व गविथियाँ किसी भी गणितज्ञ अथवा गणित के सामान्य जानकारों को उलझा देते थे, जो उलझाव अब भी चिरनीत है । ध्यातव्य है, कालांतर में इसे अनोखा रिकार्ड्स मान देश-विदेश के कई रिकार्ड्स बुक ने अपने कीर्तिमानों में जगह दे रखे हैं ।

सितंबर माह में हमने अनेक महान लोगों को याद किए, जिनमें एक आदर्श शिक्षक भी है, जो कालांतर में देश के पहले उपराष्ट्र्पति, फिर राष्ट्रपति बना । उनके सुनाम तो जान ही गए होंगे, किन्तु आज मैसेंजर ऑफ आर्ट भी एक ऐसे शिक्षक से हमारे पाठकों को रू-ब-रू करवाने जा रहे हैं, जो दिल्ली में रहकर सम्पूर्ण देशभर में ज्ञान की ज्योति जला रहे हैं । हमारे प्रबुद्ध पाठकजन यह सोच रहे होंगे कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहकर कोई व्यक्ति देशभर को कैसे शिक्षित कर सकता है ! ....तो उसके लिए उन्हें जानना पड़ेगा, तो आइए, पहले हम जानते हैं कि सोशल मीडिया के इस युग में ऑनलाइन गुरु और यूट्यूब चैनल NS KNOWLEDGE POINT के कर्त्ता धर्त्ता श्रीमान निरंजन सुमन को! 

श्री निरंजन सुमन का जन्मस्थान बिहार का औरंगाबाद जिला है और उनकी वक्तृत्वकला में गजब का बिहारीपन है, जिस बिहारीपन का मैं ही नहीं, हज़ारों भारतीय दीवाने हैं, क्योंकि उनके द्वारा पढ़ाये जाने का स्टाइल निराला है और अंदाज़ निराली ! 
आइये, ऐसे यूट्यूब-ट्यूटर को वृहदरूपेण जानते हैं, पहचानते हैं, जिनके लिए 'मैसेंजर ऑफ आर्ट' के मासिक कॉलम यानी प्रस्तुत 'इनबॉक्स इंटरव्यू' से हमें आत्मसात होने होंगे !
.....इसके साथ ही, जारी सप्ताह को UPSC (MAINS) लिखने के लिए चयनित सभी सफल दोस्तों को एतद एग्जाम की शुभमंगलकामनायें !


ऑनलाइन गुरू निरंजन 'सुमन'


प्र.(1.)आपके कार्यों को इंटरनेट/यूट्यूब के माध्यम से जाना । इन कार्यों अथवा कार्यक्षेत्र के आईडिया-संबंधी 'ड्राफ्ट' को सुस्पष्ट कीजिये ? 



उ:- 

youtube पर मेरा यूट्यूब चैनल है NS KNOWLEDGE POINT जिसमें बिहार से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं होने के कारण मेरे जेहन में यह बात आई । बाकी राज्यों में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऐसे कई चैनल हैं, लेकिन बिहार पर ऐसी कोई चैनल नहीं हैं, तो मेरे द्वारा यह चैनल शुरू किया गया ।

प्र.(2.)आप किसतरह के पृष्ठभूमि से आये हैं ? बतायें कि यह आपके इन उपलब्धियों तक लाने में किस प्रकार के मार्गदर्शक बन पाये हैं ?


उ:-

मध्यमवर्गीय परिवार से आता हूँ, पर दोस्तों का सहयोग हर वक़्त मार्गदर्शन का काम करता रहा ।

प्र.(3.)आपका जो कार्यक्षेत्र है, इनसे आमलोग किसतरह से इंस्पायर अथवा लाभान्वित हो सकते हैं ?


उ:-

मेरा मकसद लोगों में जागरूकता फैलाना और उसके साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मदद करना है।

प्र.(4.)आपके कार्य में आये जिन रूकावटों,बाधाओं या परेशानियों से आप या आपके संगठन रू-ब-रू हुए, उनमें से दो उद्धरण दें ?


उ:-

शुरुआत में मुझे लोगों ने पागल तक कहा और तब वित्तीय-स्थिति भी अच्छा नहीं रहा, लेकिन परिवार और दोस्तों का समर्थन मिला हमेशा।

प्र.(5.)अपने कार्य क्षेत्र के लिए क्या आपको आर्थिक दिक्कतों से दो-चार होना पड़ा अथवा आर्थिक दिग्भ्रमित के तो शिकार न हुए ? अगर हाँ, तो इनसे पार कैसे पाये ? 



उ:-
थोड़ा हुआ, लेकिन फिर दोस्तों का साथ मिला, जिनमें अमित, सोनी, प्रीति, काजल हैं।

प्र.(6.)आपने यही क्षेत्र क्यों चुना ? आपके पारिवारिक सदस्य क्या इस कार्य से संतुष्ट थे या उनसबों ने राहें अलग पकड़ ली !


उ:- 

इस क्षेत्र को मैं बहुत नजदीक से जानता था और कई सालों से इसमें उलझा भी था। फिर सोचा की लोगों को दिक्कत न हो और चैनल को शुरू किया ।

प्र.(7.)आपके इस विस्तृत-फलकीय कार्य के सहयोगी कौन-कौन हैं ? यह सभी सम्बन्ध से हैं या इतर हैं !


उ:-

वे सभी मेरे नजदीकी दोस्त हैं, जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूँ, जिनमें मित्र अमित, सोनी, प्रीति, काजल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

प्र.(8.)आपके कार्य से भारतीय संस्कृति कितनी प्रभावित होती हैं ? इससे अपनी संस्कृति कितनी अक्षुण्ण रह सकती हैं अथवा संस्कृति पर चोट पहुँचाने के कोई वजह ?


उ:-

मैं अपने देश की संस्कृति और विरासत को बहुत इज्जत करता हूँ। मेरा प्रयास है कि लोगों में सांस्कृतिक विचार और विरासत के प्रति जागरूकता फैलाऊँ और ऐसा कर भी रहा हूँ ।

प्र.(9.)भ्रष्टाचारमुक्त समाज और राष्ट्र बनाने में आप और आपके कार्य कितने कारगर साबित हो सकते हैं !


उ:-जागरूकता, शिक्षा, ज्ञान, सहयोग, पारदर्शिता यह सब भ्रष्टाचारमुक्त राष्ट्रनिर्माण में सहयोगी तत्व हैं और इन सभी बातों को हम अपने चैनल के द्वारा दिखा रहे हैं, ताकि लोग साक्षर हो सकें !


प्र.(10.)इस कार्य के लिए आपको कभी आर्थिक मुरब्बे से इतर किसी प्रकार के सहयोग मिले या नहीं ? अगर हाँ, तो संक्षिप्त में बताइये ।


उ:-

कुछ खास नहीं, लेकिन कुछ लोगों का मदद आया है, जो न्यूनतम है, बावजूद मैं खुश हूँ।

प्र.(11.)आपके कार्य क्षेत्र के कोई दोष या विसंगतियाँ, जिनसे आपको कभी धोखा, केस या मुकद्दमे की परेशानियां झेलने पड़े हों ?


उ:- 
ऐसा कुछ भी नहीं रहा ।

प्र.(12.)कोई किताब या पम्फलेट जो इस सम्बन्ध में प्रकाशित हों, तो बताएँगे ?


उ:- 
नहीं । 

प्र.(13.)इस कार्यक्षेत्र के माध्यम से आपको कौन-कौन से पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हुए, बताएँगे ?




उ:- लोगों का प्यार, इज्जत और सम्मान, यही मेरा असली अवॉर्ड है ।


प्र.(14.)आपके कार्य मूलतः कहाँ से संचालित हो रहे हैं तथा इसके विस्तार हेतु आप समाज और राष्ट्र को क्या सन्देश देना चाहेंगे ? 


उ:-

दिल्ली में हूँ और यहीं से यह कार्य संचालित हो रहा है । राष्ट्र के बारे में यही कहूंगा कि हम सब का व्यवहार शिक्षा, रोजगार , अच्छे राष्ट्र के मूल तत्व हैं । अच्छे राष्ट्र का निर्माण अच्छे नागरिकों से ही होता है।

  "आप यूं  हँसते रहें, मुस्कराते रहें, स्वस्थ रहें, सानन्द रहें ".....

 'मैसेंजर ऑफ ऑर्ट' की ओर से सहस्रशः शुभ मंगलकामनाएँ !



नमस्कार दोस्तों !

मैसेंजर ऑफ़ आर्ट' में आपने 'इनबॉक्स इंटरव्यू' पढ़ा । आपसे समीक्षा की अपेक्षा है, तथापि आप स्वयं या आपके नज़र में इसतरह के कोई भी तंत्र के गण हो, तो  हम इस इंटरव्यू के आगामी कड़ी में जरूर जगह देंगे, बशर्ते वे हमारे 14 गझिन सवालों  के सत्य, तथ्य और तर्कपूर्ण जवाब दे सके !

हमारा email है:- messengerofart94@gmail.com

  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg
Newer Post Older Post Home

4 comments:

  1. AnonymousSeptember 29, 2018

    बहुत सुंदर !

    ReplyDelete
    Replies
      Reply
  2. मेरा रंगSeptember 29, 2018

    शानदार इंटरव्यू ।

    ReplyDelete
    Replies
      Reply
  3. UnknownSeptember 29, 2018

    Through this interview ....we get to know very much about your as well as NS knowledge point's journey, sir...... really appreciated.

    ReplyDelete
    Replies
      Reply
  4. RAJANSeptember 29, 2018

    Great ....Work
    To encourage people who achieve through hard work and determination.

    ReplyDelete
    Replies
      Reply
Add comment
Load more...

Popular Posts

  • 'रॉयल टाइगर ऑफ इंडिया (RTI) : प्रो. सदानंद पॉल'
  • 'महात्मा का जन्म 2 अक्टूबर नहीं है, तो 13 सितंबर या 16 अगस्त है : अद्भुत प्रश्न ?'
  • "अब नहीं रहेगा 'अभाज्य संख्या' का आतंक"
  • "इस बार के इनबॉक्स इंटरव्यू में मिलिये बहुमुखी प्रतिभाशाली 'शशि पुरवार' से"
  • 'बाकी बच गया अण्डा : मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट'
  • "प्यार करके भी ज़िन्दगी ऊब गई" (कविताओं की श्रृंखला)
  • 'जहां सोच, वहां शौचालय'
  • "शहीदों की पत्नी कभी विधवा नहीं होती !"
  • 'कोरों के काजल में...'
  • "समाजसेवा के लिए क्या उम्र और क्या लड़की होना ? फिर लोगों का क्या, उनका तो काम ही है, फब्तियाँ कसना !' मासिक 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में रूबरू होइए कम उम्र की 'सोशल एक्टिविस्ट' सुश्री ज्योति आनंद से"
Powered by Blogger.

Copyright © MESSENGER OF ART