#एकराष्ट्र_एकभाषा_एकतिरंगा : अभियान ।
आज हमारे इस अभियान में अपनी राय मैसेंजर ऑफ ऑर्ट में प्रस्तुत कर रही हैं सुश्री सुप्रिया सिन्हा ...आइये पढ़ते है ...!
अनेक विविधताओं का समावेश हमारा देश 'भारत' अपने आप में एक संपूर्ण - संपन्न - राष्ट्र है । अनेक विभिन्नताओं के बावजूद हमारी राष्ट्रीयता एक है, हमारी पहचान एक है । बेशक ! हमारे देश के विभिन्न राज्यों की भाषा अलग-अलग हो, पहनावा अलग हो परंतु सारे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली एकभाषा हिंदी ही है । यहां की सभ्यता,संस्कृति एक है ।य हां हर एक धर्म के लोग निवास करते हैं, पर कोई हमारे देश को नापाक इरादों से नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें ,तो सारे लोग एकजुट होकर इन सबको खदेड़ना भी जानते हैं । हमारे देश का तिरंगा हमें हमेशा सच्चाई के पथ पर चलना, हमेशा अपने हौसले से आगे बढ़ना और हमेशा आपस में एकता कायम रखने के लिए प्रेरित करती है ।
हमारे देश की एकता,अखंडता संपूर्ण देशवासी को एक डोर में पिरोए हुए है परंतु आए दिन बहुत सारे विद्रोही तत्व कुकुरमुत्ते की तरह उग आए हैं ।कुछ भी ऐसे भी लोग हैं ,जो अपने ही देश में रहकर आतंकवाद को बढ़ावा देने लगे हैं , अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देकर अपने देश के खिलाफ ही नारेबाजी करने लगे हैं । देश की एकता को भंग करने पर उतारू हो गए हैं । ऐसे लोगों को अपनी हरकतों पर विराम लगाना होगा । नहीं तो ,ऐसे लोगों पर हमारे देश को करारा लगाम लगाना पड़ेगा । ऐसे-वैसे लोग हमारे देश की एकता, अखंडता को कभी भी खंडित नहीं कर सकता । हमारा राष्ट्र एक है, सारे जन एक हैं और एक रहेंगे ।
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
आज हमारे इस अभियान में अपनी राय मैसेंजर ऑफ ऑर्ट में प्रस्तुत कर रही हैं सुश्री सुप्रिया सिन्हा ...आइये पढ़ते है ...!
अनेक विविधताओं का समावेश हमारा देश 'भारत' अपने आप में एक संपूर्ण - संपन्न - राष्ट्र है । अनेक विभिन्नताओं के बावजूद हमारी राष्ट्रीयता एक है, हमारी पहचान एक है । बेशक ! हमारे देश के विभिन्न राज्यों की भाषा अलग-अलग हो, पहनावा अलग हो परंतु सारे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली एकभाषा हिंदी ही है । यहां की सभ्यता,संस्कृति एक है ।य हां हर एक धर्म के लोग निवास करते हैं, पर कोई हमारे देश को नापाक इरादों से नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें ,तो सारे लोग एकजुट होकर इन सबको खदेड़ना भी जानते हैं । हमारे देश का तिरंगा हमें हमेशा सच्चाई के पथ पर चलना, हमेशा अपने हौसले से आगे बढ़ना और हमेशा आपस में एकता कायम रखने के लिए प्रेरित करती है ।
हमारे देश की एकता,अखंडता संपूर्ण देशवासी को एक डोर में पिरोए हुए है परंतु आए दिन बहुत सारे विद्रोही तत्व कुकुरमुत्ते की तरह उग आए हैं ।कुछ भी ऐसे भी लोग हैं ,जो अपने ही देश में रहकर आतंकवाद को बढ़ावा देने लगे हैं , अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देकर अपने देश के खिलाफ ही नारेबाजी करने लगे हैं । देश की एकता को भंग करने पर उतारू हो गए हैं । ऐसे लोगों को अपनी हरकतों पर विराम लगाना होगा । नहीं तो ,ऐसे लोगों पर हमारे देश को करारा लगाम लगाना पड़ेगा । ऐसे-वैसे लोग हमारे देश की एकता, अखंडता को कभी भी खंडित नहीं कर सकता । हमारा राष्ट्र एक है, सारे जन एक हैं और एक रहेंगे ।
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
0 comments:
Post a Comment