MESSENGER OF ART

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Contribute Here
  • Home
  • इनबॉक्स इंटरव्यू
  • कहानी
  • कविता
  • समीक्षा
  • अतिथि कलम
  • फेसबुक डायरी
  • विविधा

3.12.2017

"प्रेम अगन, प्रेम में मगन"

 मैसेंजर ऑफ ऑर्ट     12 March     कविता     4 comments   

प्रेम क्या है ? प्रेम कैसे होता है ? क्या प्रेम में पड़ा व्यक्ति सही में नकारा होता है ! यह जो प्रेम है, जहाँ भी जाता है, अजीबो-गरीब सवाल छोड़े चला जाता है । कभी 'रिश्तों' को जोड़ने वाला सवाल, तो कभी तोड़ने वाला सवाल ! परन्तु प्रेम के चक्कर में पड़ प्रेम ने अपना परिभाषा नित्य बदलते हुए गढ़ा है, जो प्रेम की अँगड़ाई से लेकर बदचलन तक में प्रेम को पाता है । इस प्रेम व प्यार को अँधा भी कहा गया है । ऐसा कहावत है, परंतु 'काबिल' नामक हिंदी फिल्म में अंधे को भी प्यार होता है, ऐसा हास्य लिए कहा गया है । नारी होलिका भी किसी से प्यार करती होंगी, किन्तु उनके भाई तक ने उन्हें 2.5 आखर प्रेम तक करने नहीं दिए और भ्रातृभक्तिन बन वह आग में झुलसकर जल-भून गयी ! उसे श्रद्धांजलि देते हुए आज के अंक के लिए मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट लेकर आई है, सुश्री मंजुला बिष्ट की प्रेम-कविता  ! आइये, इसे हम सोत्साह पढ़ते है:---



                                 "प्रेम अगन, प्रेम में मगन"


उनके बीच,बातें करने का कोई वक़्त नही होता !
प्रेम में भला, घड़ी की सूइयों का क्या काम ?
घण्टों बतियाते,लड़ते फिर एक हो जाते,
वह अकसर अपने ख्वाबों के नक्शे बना, उसे दिखाती,
वह नक्शे की अनदेखी कर,उसे ही तकते रहते !
पूछने पर कहता-- मेरा घर तुम्हारे साथ होने में हैं ।

उसने थककर,उसे दिखाना छोड़ दिया,अपने लिये ही बनाती रही ।
वह हमेशा नक्शे में, दो पत्थर रखती,रंगहीन,
ख़ुद को अतृप्त महसूस करती ।

अकसर परात में,आटा गूँथती हुई पीहर ही बसाने लगती,
और अनायास ही,घर के मुखिया को गोले में ढालती,
तभी, वह लापरवाह-सा सामने आ जाता तो,
उसमें ही मुखिया को ख़ौजने लगती,
अब भी अतृप्त ही रहती !

थककर तय किया,आज उससे कुछ माँगेगी,
भला प्रेम में भिक्षा कैसी ? शर्म कैसी ?
आज उसने, आटे के गोले 
और उन दोनों पत्थरों को उसके सामने रख दिया,
आज एक पत्थर नीला था और दूसरा गुलाबी,
उसने गोले को अनदेखा कर कहा-
"मुझे गुलाबी रंग की दरकार नही,तुम हो ना"
वह गोले को भूल, कुछ तृप्त हो चली ।

पर, फिर भी गाहे -बगाहे, 
गोला अपना वजूद अपने साथ लिये उसके चौड़े, 
कंधों और सीने के आस-पास मौजूद रहता,
जो सिर्फ वही देख सकती थी,
"मेरा टॉवल देना" 
"बाथरूम के दरवाजे से बाहर मुस्कराता चेहरा"
"साथ क्यों नही लेकर जाते हो"
"हमेशा माँ देती थी न ! अब तुम हो न !!"
 वह फिर गोले को भूल कुछ ज्यादा तृप्त हो चली ।

आखिर उसने तय किया है ,
आज बाजार जाकर, बड़ी बिंदी,
जो उसे खास पसन्द नही, खरीदेगी,
और  साथ ही,एक गुलाबी घेर वाली लॉन्ग स्कर्ट ,
और फिर कभी आटे से गोले नही बनायेगी ,
ना जाने क्यों,वह उसकी ओर जाती हुई,
अब पूर्ण संतुष्ट हो चली है ।

नमस्कार दोस्तों ! 


'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें  Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg
Newer Post Older Post Home

4 comments:

  1. ज्योति रीताJune 19, 2018

    क्या बात...!
    बधाई

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैसेंजर ऑफ ऑर्टJuly 02, 2018

      शुक्रिया !

      Delete
      Replies
        Reply
    2. Reply
  2. NupurJune 21, 2018

    मंजुला जी की कविताएं हमेशा एक नए आयाम को छूती हैं। बहुत खूब !

    ReplyDelete
    Replies
    1. मैसेंजर ऑफ ऑर्टJuly 02, 2018

      बिल्कुल !

      Delete
      Replies
        Reply
    2. Reply
Add comment
Load more...

Popular Posts

  • 'रॉयल टाइगर ऑफ इंडिया (RTI) : प्रो. सदानंद पॉल'
  • 'महात्मा का जन्म 2 अक्टूबर नहीं है, तो 13 सितंबर या 16 अगस्त है : अद्भुत प्रश्न ?'
  • "अब नहीं रहेगा 'अभाज्य संख्या' का आतंक"
  • "इस बार के इनबॉक्स इंटरव्यू में मिलिये बहुमुखी प्रतिभाशाली 'शशि पुरवार' से"
  • 'बाकी बच गया अण्डा : मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट'
  • 'जहां सोच, वहां शौचालय'
  • "प्यार करके भी ज़िन्दगी ऊब गई" (कविताओं की श्रृंखला)
  • "शहीदों की पत्नी कभी विधवा नहीं होती !"
  • "समाजसेवा के लिए क्या उम्र और क्या लड़की होना ? फिर लोगों का क्या, उनका तो काम ही है, फब्तियाँ कसना !' मासिक 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में रूबरू होइए कम उम्र की 'सोशल एक्टिविस्ट' सुश्री ज्योति आनंद से"
  • 'कोरों के काजल में...'
Powered by Blogger.

Copyright © MESSENGER OF ART