MESSENGER OF ART

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Contribute Here
  • Home
  • इनबॉक्स इंटरव्यू
  • कहानी
  • कविता
  • समीक्षा
  • अतिथि कलम
  • फेसबुक डायरी
  • विविधा

3.20.2017

"जीवन के ऑक्सीजन को बचाने को उद्धत एक कविता"

 मैसेंजर ऑफ ऑर्ट     20 March     कविता     No comments   

ज़िन्दगी का फ़लसफ़ा को समझना 'ज़िन्दगीनामा' के रैपर उघाड़ने जैसा है ! तभी तो जीवन के इस सफर में दोस्त बनते हैं, छूटते हैं और उल्कापिंड की भाँति टूटते भी हैं। मौत के सौदागर भी नहीं जानते कि मौत के बाद 'क्षिति-जल-पावक-गगन-समीर' से गुजरते हुए जीवन के ऑक्सीजन कहाँ जा पहुँचते हैं । प्रस्तुतांक की कवयित्री 'कुम्हार' से चाक लेकर उनमें माटीजन्य पिंडलियाँ को अँगुली में घूमाते हुए अपनी हाथों की प्यारी-स्पर्श देकर नीलकंठ बन वृत्त की जीवा बनाये जाकर एक 'अनोखी-रूप' में यादगार करा जाती हैं । आज मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट लेकर आई हैं, कवयित्री रेणु मिश्रा की अग्रांकित कविता, जिन्हें पढ़ने के बाद ज़िन्दगी की सच्चाई जानने के लिए हम चाक की मानिंद घुमते रह जाएंगे । आइये, प्रस्तुत कविता का वाचन करते हैं :-- 




"जीवन के ऑक्सीजन को बचाने को उद्धत एक कविता"


इससे पहले कि हमारे हर लम्हे गुज़र जाएँ । 
आओ हम-तुम कहीं, छाँव में ठहर जाएँ । ।

भूल कर हम हर तरह की शिकायतें-रुसवाइयाँ ।
कुछ पल खुद में, कि खुद को ही जिए  जाएँ । ।

मिट जाएगा तब नामों निशाँ हमारा, इस जहाँ से ।
आओ कुछ अपने ही, किस्से-कहानियाँ गढ़ जाएँ । ।

मिलेंगी दुशवारियाँ हर पग, ये जिंदगी ही है ऐसी ।
साथ चलो कुछ पल, सफर खुशनुमा कर जाएँ । ।

जख्म हैं दिल पर, तभी सौगात जो मिले यहाँ ।
आओ  दोस्तों से रफ़ू, पैबंद पर कराए जाएँ । ।

आसाँ नहीं है सफ़र यहाँ, कि जानते सब यहाँ ।
बरस जाओ बदरी ! कि रूह तर कर जाएँ । ।

मंजिल मिल जाए यहाँ, कब-किसकी क्या पता ?
चलो इस जहाँ में, अपने कुछ निशाँ बनाए जाएँ । ।

अभी तक  जारी  है, चाक से रस्साकशी मिट्टी का ।
न जाने कब उस कुम्हार की, नीयत ही बदल जाए । ।


नमस्कार दोस्तों ! 


'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें  Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।

    • Share This:  
    •  Facebook
    •  Twitter
    •  Google+
    •  Stumble
    •  Digg
    Newer Post Older Post Home

    0 comments:

    Post a Comment

    Popular Posts

    • 'रॉयल टाइगर ऑफ इंडिया (RTI) : प्रो. सदानंद पॉल'
    • 'महात्मा का जन्म 2 अक्टूबर नहीं है, तो 13 सितंबर या 16 अगस्त है : अद्भुत प्रश्न ?'
    • "अब नहीं रहेगा 'अभाज्य संख्या' का आतंक"
    • "इस बार के इनबॉक्स इंटरव्यू में मिलिये बहुमुखी प्रतिभाशाली 'शशि पुरवार' से"
    • 'जहां सोच, वहां शौचालय'
    • "प्यार करके भी ज़िन्दगी ऊब गई" (कविताओं की श्रृंखला)
    • 'कोरों के काजल में...'
    • 'बाकी बच गया अण्डा : मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट'
    • "समाजसेवा के लिए क्या उम्र और क्या लड़की होना ? फिर लोगों का क्या, उनका तो काम ही है, फब्तियाँ कसना !' मासिक 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में रूबरू होइए कम उम्र की 'सोशल एक्टिविस्ट' सुश्री ज्योति आनंद से"
    • "शहीदों की पत्नी कभी विधवा नहीं होती !"
    Powered by Blogger.

    Copyright © MESSENGER OF ART