MESSENGER OF ART

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Contribute Here
  • Home
  • इनबॉक्स इंटरव्यू
  • कहानी
  • कविता
  • समीक्षा
  • अतिथि कलम
  • फेसबुक डायरी
  • विविधा

1.11.2017

"मेरे फेसबुकी बहनों एवं भाइयों : 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की जिगरकामनाएँ"

 मैसेंजर ऑफ ऑर्ट     11 January     फेसबुक डायरी     No comments   


उस महापुरुष को सादर प्रणाम, जिनके कारण "युवा" को हर देश का "कर्णधार" कहा जाने लगा है,1985 से भारत में राष्ट्रीय स्तर पर "युवा दिवस" मनाये जाना शुरू हुआ है, जैसे अबकी बात ठहरी ।
आज के युवा के लिए गुरुदेव रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने एक बार कहा था-"यदि आप भारत को जानना चाहते हैं तो विवेकानन्द को पढ़िये। उनमें आप सब कुछ सकारात्मक ही पायेंगे, नकारात्मक कुछ भी नहीं !"
विवेकानंद जी न केवल सन्त, अपितु महान देशभक्त, प्रखर वक्ता, गहन विचारक, आध्यात्मिक-लेखक और मानव-प्रेमी थे। अमेरिका से लौटकर उन्होंने देशवासियों का आह्वान करते हुए कहा था-
"नया भारत निकल पड़े--
मोची की दुकान से, 
बड़भूँजे के भाड़ से, 
कारखाने से,हाट से,बाजार से; 
निकल पडे झाड़ियों,जंगलों,पर्वत-पहाड़ से।" और जनता ने स्वामीजी सिरआँखों उठा लिया ।
उनके "मूर्तिपूजा" के विरोध में बयान उस समय काफी चर्चा में रहा था, हालाँकि उन्होंने यह विद्रोही बयान उस समय दिया था, जब इस देश के करोड़ों लोग भूख, दरिद्रता और कुपोषण के शिकार थे -- को देखते हुए कहा था-- "इन लोगों को देवी-देवताओं की तरह मन्दिरों में स्थापित कर दिया जाये और मन्दिरों से देवी देवताओं की मूर्तियों को हटा दिया जाये ।
स्वामी विवेकानन्द 'मैकाले' द्वारा प्रतिपादित और उस समय प्रचलित अंग्रेजी शिक्षा-व्यवस्था के विरुद्ध थे, क्योंकि इस शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ बाबुओं की संख्या बढ़ाना ही रह गया था। वह ऐसी शिक्षा चाहते थे, जिससे बालक का सर्वांगीण विकास हो सके ! बालक की शिक्षा का उद्देश्य आत्मनिर्भरता के साथ-साथ अनुशासन और ज्ञान भी होना चाहिए । स्वामी विवेकानन्द ने प्रचलित शिक्षा को 'निषेधात्मक शिक्षा' की संज्ञा देते हुए कहा था-- "क्या आप उस व्यक्ति को ही शिक्षित मानेंगे, जिसने कुछ परीक्षाएं उत्तीर्ण कर ली हों तथा जो अच्छे भाषण दे सकता हो ! परन्तु वास्तविकता यह है, जो शिक्षा 'जनसाधारण' को जीवन-संघर्ष के लिए तैयार नहीं करती, जो चरित्र-निर्माण नहीं करती, जो समाज-सेवा की भावना विकसित नहीं करती तथा जो शेर जैसा साहस पैदा नहीं कर सकती, ऐसी शिक्षा से क्या लाभ ?"
वे महान सोचधारी हैं ! थे नहीं, क्योंक़ि "अच्छी सोच" कभी मरती नहीं !!
आज के युवा हर "चीज" में बेहतर है, वे "सामाजिक परिवर्तन"करने की कोशिश करते हैं । भले ही आज facebook पर कुछ नकारात्मक युवा विराजमान हैं !
आज के युवा "शेर जैसा साहस"रखते हैं, पर युवा "21वीं सदी" में "अपनी दिनचर्या" में खैनी,शराब,लड़की और फूँके मारकर अपने जीवन को "बर्बाद" कर रहे हैं । क्या इसतरह के हम साहसी-युवा बनने जा रहे हैं, जो कि बहादुरी की शेखी बघारते हैं और अपने दिनचर्या को "change" नहीं कर पा रहे हैं तथा हम कहते हैं- "हम देश के भविष्य हैं ! वाह रे युवा ...!!"
पर ये हमारे देश का यह दुर्भाग्य है कि ऐसे महानपुरुष, मेधावी, तेज और मानवप्रेमी को भारत में नहीं, अमेरिका में पहचान मिला ! हालाँकि नरेन्द्रनाथ दत्त को 'विवेकानंद' रामकृष्ण परमहंस ने बनाये, किन्तु 'स्वामी' देश ने बनाया !
हमारा देश इस ओर अग्रसर हों, ये "हमारे युवा" चाहते हैं और युवाओं के लिए हमारे माननीय PM अंकल 'नरेंद्र' जी भी साथ हैं, क्या पता भविष्य के ये 'मोदी स्वामी हो जाएँ ।
'राष्ट्रीय युवा दिवस' की पुनः सहस्त्रश: शुभकामनायें ।
  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg
Newer Post Older Post Home

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

  • 'रॉयल टाइगर ऑफ इंडिया (RTI) : प्रो. सदानंद पॉल'
  • 'महात्मा का जन्म 2 अक्टूबर नहीं है, तो 13 सितंबर या 16 अगस्त है : अद्भुत प्रश्न ?'
  • "अब नहीं रहेगा 'अभाज्य संख्या' का आतंक"
  • "इस बार के इनबॉक्स इंटरव्यू में मिलिये बहुमुखी प्रतिभाशाली 'शशि पुरवार' से"
  • "समाजसेवा के लिए क्या उम्र और क्या लड़की होना ? फिर लोगों का क्या, उनका तो काम ही है, फब्तियाँ कसना !' मासिक 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में रूबरू होइए कम उम्र की 'सोशल एक्टिविस्ट' सुश्री ज्योति आनंद से"
  • 'जहां सोच, वहां शौचालय'
  • 'बाकी बच गया अण्डा : मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट'
  • 'जानकीपुल.कॉम' के शिल्पकार श्री प्रभात रंजन से 'इनबॉक्स इंटरव्यू'
  • "प्यार करके भी ज़िन्दगी ऊब गई" (कविताओं की श्रृंखला)
  • "एक शरीफ़ लेखक की शरीफ़ाई 'कोठागोई"

Categories

  • अभियान
  • आपबीती
  • आलेख
  • मन की बात
  • मैसेंजरनामा
  • लघुकथा
  • शोध आलेख
Powered by Blogger.

Copyright © MESSENGER OF ART