MESSENGER OF ART

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Contribute Here
  • Home
  • इनबॉक्स इंटरव्यू
  • कहानी
  • कविता
  • समीक्षा
  • अतिथि कलम
  • फेसबुक डायरी
  • विविधा

1.31.2017

'ब्लैकहॉल में सफ़ेद-आत्मा'

 मैसेंजर ऑफ ऑर्ट     31 January     कविता     No comments   

साइंस 'मंगल' पर बस्ती बसाने को दृढ़ोत्सुक व जद्दोजहद में है, पर प्रेम ,अकेलापन ,दर्द, प्यास, तड़प इत्यादि शे'र, ग़ज़ल, नज़्म बन न केवल 'स्पेस', अपितु हर जगह , यहांतक की ब्लैकहॉल में भी अपनी बस्ती बगैर पूछे ही बसा लेती है, क्योंकि 'रूह' अगर पूछे, तो किनसे पूछे ? रूह तो रूह हैं, ऊर्जा के संरक्षण-सिद्धांत सहित 'ब्लैक-हॉल' में भी जगह बना लेती है । हम आज  मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट के अंक में लेकर आएं हैं :- सयाने सफ़र को ढूंढ़ती बस्ती की अनसुनी कविता 'मेरी रूह', जो कवयित्री नंदिता तनुजा से प्यार पाकर वे कभी ख़ामोशी में, तो कभी खुद में क्या ढूढ़ रही हैं , तो आइये आप खुद निदान ढूंढकर इसे  पढ़िए:- 



'ब्लैकहॉल में सफ़ेद-आत्मा'




मेरी रूह 
----------

आ गये हम कहां ?

ख़ामोशी तेरे-मेरे दरम्यां
बीते लम्हों की कसक यहां
फासलों से मिला सूना जहां 
देख बिछड़ ,आ गये हम कहां !

क़बूल कर हर सितम-ए-वफ़ा 
मुस्करा के भी दर्द लिया यहां
विघ्न काँटो  से सीखा सहना
दर्द को  ले, आ गये हम कहां !

कभी इक नज़र के लब प्यासे
ले जाय तुमसे बहुत दूर कहाँ
तिश्नगी बन तू यूं साथ चलना
इश्क़ बन, आ गये हम कहां !

हक़ीक़त क्या बयां  करे अपना
कहो तो खामोश हो जाये यहां
चाहा जब कभी  तुमसे कहना
रोक लिए कदम, आ गये हम कहां !

भुलाने से भी न भूले वो दास्तां
सजा बनी वक़्त की रज़ा यहां
सारी उम्र इंतज़ार इन्तेहां यहां
यादों को छेड़, आ गये हम कहां !

बेशक ! बेरुखी में नाराज़ यहां
अपनी राहें नसीबन  जुदा यहां
वक़्त की बात है जवाब अपना 
पूछेंगी वफ़ा , आ गये हम कहां !

होता न तय 'गर इश्क़ का सफां
एकबारगी रूह तन्हा करते यहां
होगा तो कबूल , इश्क बन यहां
'नंदिता' कहती ,आ गये  हम कहां !


नमस्कार दोस्तों ! 

'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें  Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।
  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg
Newer Post Older Post Home

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

  • 'रॉयल टाइगर ऑफ इंडिया (RTI) : प्रो. सदानंद पॉल'
  • 'महात्मा का जन्म 2 अक्टूबर नहीं है, तो 13 सितंबर या 16 अगस्त है : अद्भुत प्रश्न ?'
  • "अब नहीं रहेगा 'अभाज्य संख्या' का आतंक"
  • "इस बार के इनबॉक्स इंटरव्यू में मिलिये बहुमुखी प्रतिभाशाली 'शशि पुरवार' से"
  • 'जहां सोच, वहां शौचालय'
  • "प्यार करके भी ज़िन्दगी ऊब गई" (कविताओं की श्रृंखला)
  • "समाजसेवा के लिए क्या उम्र और क्या लड़की होना ? फिर लोगों का क्या, उनका तो काम ही है, फब्तियाँ कसना !' मासिक 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में रूबरू होइए कम उम्र की 'सोशल एक्टिविस्ट' सुश्री ज्योति आनंद से"
  • 'बाकी बच गया अण्डा : मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट'
  • 'मसाला चाय' नामक यूट्यूब की अन्वेषण करनेवाली और मधुरतम स्वरलहरियों से प्रस्तुत करनेवाली सुश्री सुदीप्ता सिन्हा से रू-ब-रू होते हैं, जारी माह के 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में"
  • "शहीदों की पत्नी कभी विधवा नहीं होती !"

Categories

  • अभियान
  • आपबीती
  • आलेख
  • मन की बात
  • मैसेंजरनामा
  • लघुकथा
  • शोध आलेख
Powered by Blogger.

Copyright © MESSENGER OF ART