MESSENGER OF ART

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Contribute Here
  • Home
  • इनबॉक्स इंटरव्यू
  • कहानी
  • कविता
  • समीक्षा
  • अतिथि कलम
  • फेसबुक डायरी
  • विविधा

3.27.2016

"काली जीन्स' और 'टी-कलर टॉप' पहनी वो लड़की.....जो भा गयी !"

 मैसेंजर ऑफ ऑर्ट     27 March     आपबीती     No comments   

"काली जीन्स' और 'टी-कलर टॉप' पहनी वो लड़की.....जो भा गयी !"

आज गाँव के +2 विद्यालय में 'दार्जलिंग' से कुछ व्यक्ति अंग्रेजी-बुक्स के प्रचारार्थ और विक्रयार्थ आए थे, 'लंबी-सी कार' में । बेचने वालों में एक लड़की भी थी--- 'काली जीन्स' और 'टी-कलर टॉप' पहनी, रंगीनी बाल के साथ 'काफी हॉट' दिख रही थी, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका द्वारा ये बुक्स नहीं खरीदे जाने पर वहाँ के एक संभ्रांत शिक्षक ने उस टीम को मेरे परिवार के बारे में परिचय देकर कहा कि उनके यहाँ सभी पढ़ाकू हैं, वही परिवार सभी बुक्स खरीद सकते हैं, तब वे टीम मेरे घर पर आ गए और गांव के लोग मेरे यहाँ बुक्स खरीदने नहीं, अपितु सेल्स गर्ल व तथोक्त 'हॉट हसीना' को देखने के लिए उमड़ पड़े, जैसे - लोग नेताओं के भाषण को सुनने कम, ज्यादातर उनके हेलीकॉप्टर देखने जाते हैं ! विक्रयकर्त्ता 'impulse' के थे । उनके द्वारा ये कुछ बुक्स जो मैंने पिक्चर में जोड़ा हूँ व 'वाल' पर दिया है । किसी गाँववाले ने भी इसे नहीं ख़रीदा । चूंकि मैं गांव में तब नहीं था, पर अंग्रेजी ज्ञान से अनभिज्ञ मेरी 'माँ' ने ₹10,000/- की राशि paid कर उन आठों बुक्स के सेट को खरीद ली । शाम जब मैं घर आया, तो मेरी माँ सरप्राइज़ गिफ्ट के रूप में वह बुक्स-सेट मुझे दी । मुझे प्रेमचंद की 'ईदगाह' कहानी याद हो आई, जहाँ बालक हमीद ने मिठाई नहीं खाकर दादी अम्मा की याद सँजो रखे थे कि रोटी पकाते वक्त तवे से उनकी अंगुलियाँ जल जाया करती थी । यहाँ तो ठीक उल्टा हुआ, दादी अम्मा की रोल में मैं था और हमीद मेरी माँ बन चुकी थी । आज के सोशल मीडिया, गूगल आदि के युग में प्रिंट मीडिया के महत्व को मेरी माँ ने बरकरार रखी । क्रय की गयी यथोक्त बुक्स के नाम हैं -- ANSWER BOOK 10,001 FAST FACTS ABOUT OUR WORLD (₹2,495/-), ULTIMATE FAMILY VISUAL DICTIONARY (₹1,999/-), 1001 IDEAS THAT CHANGED THE WAY WE THINK (₹2,295/-) और प्रत्येक ₹642/- मूल्य की दर से oxford की 5 अन्य पुस्तकें:-- A-Z of better spelling, A-Z of English usage, A-Z of Grammar & punctuation, Guide to plain English एवम् 1001 words you need to know & use.
माँ की विशाल ह्रदय और सुकृत्य के प्रति उनका ये निठल्ला बालक आभार व्यक्त करता है, परंतु माँ ने मेरे सामने जिस भाँति से उस सेल्स गर्ल की आकृति उकेरी और रेखाचित्र खींची । काश ! मेरी माँ 8 बुक्स के यथोक्त सेट के साथ 'काली जीन्स' और 'टी-कलर टॉप' पहनी उक्त लड़की को भी मुझे गिफ्ट कर देती, तो.......!!!

-- मनु ।

  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg
Newer Post Older Post Home

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

  • 'रॉयल टाइगर ऑफ इंडिया (RTI) : प्रो. सदानंद पॉल'
  • 'महात्मा का जन्म 2 अक्टूबर नहीं है, तो 13 सितंबर या 16 अगस्त है : अद्भुत प्रश्न ?'
  • "अब नहीं रहेगा 'अभाज्य संख्या' का आतंक"
  • "इस बार के इनबॉक्स इंटरव्यू में मिलिये बहुमुखी प्रतिभाशाली 'शशि पुरवार' से"
  • 'बाकी बच गया अण्डा : मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट'
  • "प्यार करके भी ज़िन्दगी ऊब गई" (कविताओं की श्रृंखला)
  • 'जहां सोच, वहां शौचालय'
  • "शहीदों की पत्नी कभी विधवा नहीं होती !"
  • 'कोरों के काजल में...'
  • "समाजसेवा के लिए क्या उम्र और क्या लड़की होना ? फिर लोगों का क्या, उनका तो काम ही है, फब्तियाँ कसना !' मासिक 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में रूबरू होइए कम उम्र की 'सोशल एक्टिविस्ट' सुश्री ज्योति आनंद से"
Powered by Blogger.

Copyright © MESSENGER OF ART