आइये, मैसेंजर ऑफ आर्ट की टटका कड़ी में पढ़ते हैं, उपन्यास वेंटिलेटर इश्क़ के लेखक द्वारा समीक्षित कथासम्राट प्रेमचंद की कहानी विजय की लघु व प्रेरक समीक्षा.......
प्रेमचंद की कहानी 'विजय' !
प्रस्तुत कथा में प्रवेश करते हैं, तो पाते हैं कि विशेष बात तो तब होगी, जब शहजादा (शाहजादा) की शादी किसी साधारण घरों की आम लड़की से हो जाय ! प्रस्तुत कथा विन्यास से अवबोधित द्रष्टव्य होती है !
कथानुसार क्या हवाई जहाज बनाना इतना ही आसान है ? कोई अपना राज्य छोड़कर कथानुसार कहीं जा सकता है क्या ? जब मलका (मल्लिका) बेहोश हो गयी, तो फिर इतनी जल्दी लड़ाई के लिए कैसे तैयार हो गयी थी ? यह तो बिल्कुल ही विस्मयादिबोधक लिए है !
जो भी हो, प्रेमचंद रचित कथा 'विजय' उस काल की सच हो सकती है, किन्तु अभी के समय में बिल्कुल भी नहीं यानी ना बाबा ना-ना !
नमस्कार दोस्तों !
'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं। इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय।
0 comments:
Post a Comment