MESSENGER OF ART

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Contribute Here
  • Home
  • इनबॉक्स इंटरव्यू
  • कहानी
  • कविता
  • समीक्षा
  • अतिथि कलम
  • फेसबुक डायरी
  • विविधा

11.08.2017

"नई भारत की कहानी : श्री उत्कर्ष प्रकाश की एक कविता"

 मैसेंजर ऑफ ऑर्ट     08 November     कविता     No comments   

भारत क्या है, इसपर अरसे पहले भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने स्वरचित कविता के माध्यम से कहा था--

"भारत सिर्फ़ जमीन का टुकड़ा भर नहीं,
जीता-जागता राष्ट्र-पुरुष है ।

भारत वंदन की भूमि है,

अभिनंदन की भूमि है ।

यह अर्पण की भूमि है,

तर्पण की भूमि है ।

यहाँ कण-कण में गंगाजल है,

यहाँ के कंकड़-कंकड़ शंकर है।

हम जीयेंगे, तो भारत के लिए,

मरेंगे तो, भारत के लिए ।

मरने पर भी हमारी प्रवाहित अस्थियाँ को अगर कोई,

कान लगाकर सुने, तो एक ही आवाज़ आएगी-- 
'भारत माता की जय', 'भारत माता की जय'।"

सम्प्रति कविता की माधुर्यता पर हरकोई मोहित हो जाते हैं, किन्तु इस काव्य-रचना के बाद अपना देश भारत ने आर्थिक संपन्नता भी हासिल कर लिया है । भारत अपना हिन्दुस्तानी स्वरूप इंडिया से भी आगे बढ़ 'नई भारत' का आकार ले लिया है । आइये, आज मैसेंजर ऑफ ऑर्ट  में पढ़ते हैं, 'नई भारत' के बारे में श्रीमान उत्कर्ष प्रकाश की एक कविता ........

श्रीमान उत्कर्ष प्रकाश


 'नई भारत की कहानी'


अर्थव्यवस्था की काली रात में,
बेबाक चमकता सितारा है ये,
सुख-दुःख में हाथ को थामे,
सभी देशों का प्यारा है ये,
योग की दुनिया के मार्गदर्शक,
संयुक्त राष्ट्र संघ जिसकी दीवानी है;
ये कोई भूत भविष्य  की बात नहीं,
ये वर्तमान की कहानी है,
आधुनिक हिन्दुस्तान की कहानी है,
हाँ, यह नई भारत की कहानी है ।

कोई सोचा न था,
कि वैश्विक पटल पे हमारा कोई निशान बनेगा,
फिल्म से भी कम बजट में ,
एक सफल मंगल यान बनेगा,
चंद्रयान तो बीते कल की सौगात थी,
कई देशों के लिये,एक आम बात थी,
पर दूसरे ग्रह पे ध्वज लहराये,
ये गिने चुने देशों की कहानी है
ये कोई भूत भविष्य  की बात नही,
वर्तमान की कहानी है,
आधुनिक हिन्दुस्तान की कहानी है,
हाँ, यह नई भारत की कहानी है ।

(देश के युवाओं के लिये कुछ पंक्तियाँ )


सबसे युवा है ये देश मेरा,
युवाओं की एक निशानी है,
त्याग-तपस्या खून में इनके,
मेहनतकश इनकी जवानी है ।

तभी तो !!

सिलिकॉन वेली के आलीशान राजघराने  में ,
गूगल,माइक्रोसॉफ्ट के बादशाह हिंदुस्तानी है । 
ये कोई भूत भविष्य की बात नही,
वर्तमान की कहानी है,
आधुनिक हिन्दुस्तान की कहानी है ।
हाँ, यह नई भारत की कहानी है । अमेरिका,चीन,जापान,रूस- जैसे
महाशक्तियों का आजकल आनाजाना है,
गर्मजोशी  के साथ सत्कार का,
अपना अंदाज़ पुराना है ।
निमंत्रण है, आप भी आइये,
इनकी संस्कृति में ज़रा खो जाइये,
मालूम पड़ेगा आपको--
कि क्यों अनूठा देश है मेरा,
दुनिया क्यों इसकी दीवानी  है ?
ये भूत-भविष्य की बात नहीं,
वर्तमान की कहानी है,
अपने हिंदुस्तान की कहानी है,
प्यारे हिन्दुस्तान की कहानी है,
हाँ, यह नई भारत की कहानी है ।


नमस्कार दोस्तों ! 

'मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट' में आप भी अवैतनिक रूप से लेखकीय सहायता कर सकते हैं । इनके लिए सिर्फ आप अपना या हितचिंतक Email से भेजिए स्वलिखित "मज़ेदार / लच्छेदार कहानी / कविता / काव्याणु / समीक्षा / आलेख / इनबॉक्स-इंटरव्यू इत्यादि"हमें  Email -messengerofart94@gmail.com पर भेज देने की सादर कृपा की जाय ।

  • Share This:  
  •  Facebook
  •  Twitter
  •  Google+
  •  Stumble
  •  Digg
Newer Post Older Post Home

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts

  • 'रॉयल टाइगर ऑफ इंडिया (RTI) : प्रो. सदानंद पॉल'
  • 'महात्मा का जन्म 2 अक्टूबर नहीं है, तो 13 सितंबर या 16 अगस्त है : अद्भुत प्रश्न ?'
  • "अब नहीं रहेगा 'अभाज्य संख्या' का आतंक"
  • "इस बार के इनबॉक्स इंटरव्यू में मिलिये बहुमुखी प्रतिभाशाली 'शशि पुरवार' से"
  • 'जहां सोच, वहां शौचालय'
  • "प्यार करके भी ज़िन्दगी ऊब गई" (कविताओं की श्रृंखला)
  • 'कोरों के काजल में...'
  • 'बाकी बच गया अण्डा : मैसेंजर ऑफ़ ऑर्ट'
  • "समाजसेवा के लिए क्या उम्र और क्या लड़की होना ? फिर लोगों का क्या, उनका तो काम ही है, फब्तियाँ कसना !' मासिक 'इनबॉक्स इंटरव्यू' में रूबरू होइए कम उम्र की 'सोशल एक्टिविस्ट' सुश्री ज्योति आनंद से"
  • "शहीदों की पत्नी कभी विधवा नहीं होती !"
Powered by Blogger.

Copyright © MESSENGER OF ART