कुछ पुस्तकें मनुष्य में 'प्यार' करने की इच्छा को जीवित रखती हैं, तो कुछ पुस्तकें मनोरंजन करती हैं, लेकिन यह सोच आदरणीय पाठकों पर निर्भर है कि किसी किताब के प्रति उनकी नजर कैसी है ! आइये, आज मैसेंजर ऑफ आर्ट में पढ़ते हैं श्रीमान ब्रजेंद्रनाथ मिश्र लिखित उपन्यास 'डिवाइडर पर कॉलेज जंक्शन' की लघु प्रेरक समीक्षा...
#लप्रेस #लघु_प्रेरक_समीक्षा
'डिवाइडर पर कॉलेज जंक्शन' एक ऐसी किताब है, जिसकी कहानी पढ़ते-पढ़ते ऐसा लगा कि यह मेरे साथ ही घटित हुई कहानी है। वैसे कॉलेज पर केंद्रित हर किताबें किसी-न-किसी जीवन से संबंधित अवश्य होती है। उपन्यास जहाँ रोचक है, वहीं पुस्तक के पात्र मन में अभी तक जगह बनाए हुए हैं !
-- प्रधान प्रशासी-सह-प्रधान संपादक ।
0 comments:
Post a Comment