नीलोत्पल जी नमस्कार !
डॉर्क हॉर्स : एक अनकही दास्तां पढ़ा ।
पढ़ने के बाद मन में आया आपका आलोचना लिखूँ या समालोचना पर, जो लिख रहा हूँ वह सच्चाई है ।
आपका परिचय किसी का 'मोहताज' नहीं पर मैं अपना परिचय देना चाहूँगा :--
डॉर्क हॉर्स : एक अनकही दास्तां पढ़ा ।
पढ़ने के बाद मन में आया आपका आलोचना लिखूँ या समालोचना पर, जो लिख रहा हूँ वह सच्चाई है ।
आपका परिचय किसी का 'मोहताज' नहीं पर मैं अपना परिचय देना चाहूँगा :--
टी. मनु
(अभियंता-यांत्रिकी)
*कवि-लेखक-ब्लॉगर* के साथ ही 10 वर्षों से देखे सपने को निकट भविष्य में Er. को IAS में बदलने का ।
(अभियंता-यांत्रिकी)
*कवि-लेखक-ब्लॉगर* के साथ ही 10 वर्षों से देखे सपने को निकट भविष्य में Er. को IAS में बदलने का ।
साथ ही मेरा :--
जन्मदिवस :-
अंग्रेजी साल के अंतिम दिन, जब बीत रहा साल को कोई नहीं पूछ रहा और इधर ही मैं भारतीय बालिग होने का अंगड़ाई वाला सर्टिफिकेट पाया है ।
अंग्रेजी साल के अंतिम दिन, जब बीत रहा साल को कोई नहीं पूछ रहा और इधर ही मैं भारतीय बालिग होने का अंगड़ाई वाला सर्टिफिकेट पाया है ।
शिक्षा:-
1.IIT-JEE उत्तीर्ण,परंतु 'IITIAN' बनने का सपना अधूरा,
2.बी.एस-सी. पंजीकृत,
3.बी.टेक.-मेक. उत्तीर्ण, कॉलेज का नाम क्या करेंगे जानकर, बस यू समझिये 'नामी' कॉलेज में एक है यह ।
4.GOAL अवॉर्ड,
5.वर्गमूल अवॉर्ड,
6.डेब्यू इंजीनियरिग-संस्थान के सेमेस्टर-टॉपर,
7.सभी कक्षा में 'गणित' में डिस्टिंक्शन,
8.रेल-पहिया निर्माण के लिए सुझाव स्वीकृत,
9.मानव-मलमूत्र के सदुपयोग के लिए 'सुलभ इंटरनेशनल' से वार्ता,
10.माननीय उच्च न्यायालय के जजमेंट में स्थान,
11.Campus selection हेतु कंपनी से मुखर वार्ता, ऐसे शोषक कंपनी को
लताड़ लगायी ।
1.IIT-JEE उत्तीर्ण,परंतु 'IITIAN' बनने का सपना अधूरा,
2.बी.एस-सी. पंजीकृत,
3.बी.टेक.-मेक. उत्तीर्ण, कॉलेज का नाम क्या करेंगे जानकर, बस यू समझिये 'नामी' कॉलेज में एक है यह ।
4.GOAL अवॉर्ड,
5.वर्गमूल अवॉर्ड,
6.डेब्यू इंजीनियरिग-संस्थान के सेमेस्टर-टॉपर,
7.सभी कक्षा में 'गणित' में डिस्टिंक्शन,
8.रेल-पहिया निर्माण के लिए सुझाव स्वीकृत,
9.मानव-मलमूत्र के सदुपयोग के लिए 'सुलभ इंटरनेशनल' से वार्ता,
10.माननीय उच्च न्यायालय के जजमेंट में स्थान,
11.Campus selection हेतु कंपनी से मुखर वार्ता, ऐसे शोषक कंपनी को
लताड़ लगायी ।
साहित्य:-
1.'वेन्टिलेटर इश्क : एक जादुई अंदाज़' प्रकाशन के अंतिम दौर में,
2.'बाइबिल' अध्य्यन में सर्टिफिकेट्स-होल्डर,
3.you tube में चर्चित कविता-पाठ का वीडियो जारी,
4.इंजीनियरिंग-संस्थान के मंचों से कविता-पाठ,
5.'फोक टेल-कनेक्शन' में तकनीकी सलाहकार,
6.'MESSENGER OF ART' में अनवरत आलेख-लेखन,
7.प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार राजेन्द्र यादव से साक्षात्कार,
8.प्रसिद्ध अभिनेता ह्रितिक रोशन के पत्र प्राप्त,
9.कम आयु में 2500 से अधिक नॉवेल पढ़ने का रिकॉर्ड,
10.कम उम्र के RTI Activist,
11. लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स होल्डर,
12. इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स होल्डर इत्यादि ।
1.'वेन्टिलेटर इश्क : एक जादुई अंदाज़' प्रकाशन के अंतिम दौर में,
2.'बाइबिल' अध्य्यन में सर्टिफिकेट्स-होल्डर,
3.you tube में चर्चित कविता-पाठ का वीडियो जारी,
4.इंजीनियरिंग-संस्थान के मंचों से कविता-पाठ,
5.'फोक टेल-कनेक्शन' में तकनीकी सलाहकार,
6.'MESSENGER OF ART' में अनवरत आलेख-लेखन,
7.प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार राजेन्द्र यादव से साक्षात्कार,
8.प्रसिद्ध अभिनेता ह्रितिक रोशन के पत्र प्राप्त,
9.कम आयु में 2500 से अधिक नॉवेल पढ़ने का रिकॉर्ड,
10.कम उम्र के RTI Activist,
11. लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स होल्डर,
12. इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स होल्डर इत्यादि ।
मन में बचपन से जो इच्छा थी IAS ऑफिसर बनने का वह तो अभी भी है पर मैंने दिल्ली जाने के उस फैसले को तिलांजलि दे दिया, जो पापा ने 'ट्रेन' का टिकट बुक कराकर किया था। ऐसी बात नहीं है मैं वहां के माहौल से डर गया पर वहां के 'लाइफ-स्टाइल' से जरूर डर गया !! आपके नॉवेल पढ़ने से पहले मेरे एक मित्र 'आशु' दिल्ली गया हुआ था अच्छी कोचिंग के विषय में पूछ-ताछ करने, लेकिन उसके दिल्ली से आने से पहले 'अमेज़न द्वारा मंगाया डार्क हॉर्स' हाथों में आ गया और 2 घंटे 44 मिनट और 37 सेकंड में मैंने आपके इस 'उपन्यास' को पढ़ डाला । पढ़ने के बाद का पहला काम मेरे द्वारा यह हुआ मैंने बुक कराया हुआ दिल्ली' के टिकट को कैंसिल कराया तथा कैंसलेशन टिकट को 'फाड़' दिया और दिमाग में एक ही बात आई पिछले '5 महीनों' की तरह 'सेल्फ स्टडी' से ही 'IAS' का दिलदार करूँगा, फाड़ने के कुछ देर बाद फ़ोन की घंटी टुनटूनायाँ और यह 'आशु' का नंबर निकला । मैंने फ़ोन रिसीव किया, तो वो कहने लगा .....
'यार' पता कर लिया हूँ दो कोचिंग के विषय में एक 'दृष्टि' है और दूसरा, वो कुछ नाम बोला, जो मैं सुन न पाया ।
मैंने 'फी' के बारे में पूछा , तो उसने कहा '1,25,000' 'PT+MAINS' और यदि एक सप्ताह देर किया तो '1,47,000' हो जायेगा ।
मैंने पूछा अभी कहाँ हो ?
तो उसने जवाब दिया 'हाजीपुर' हूँ ट्रेन पर, घर को आ रहा हूँ ।
फिर मैंने कहा कब जाना है ? उसका जवाब था 05.09.16 का टिकट है और 07 से क्लास चालू और उसने कहा तेरा भी तो टिकट कन्फर्म हो चुका है न ! मैंने कहा हुआ था पर नहीं जाऊंगा और फ़ोन कट कर दिया । उसे क्या बताता 'डार्क हॉर्स' ने मुझे इतना झकझोर दिया था कि मैं 'ऐसा' फैसला लेता क्योंकि 'आशु' को साहित्य पसंद नहीं है । इसलिए मैंने यह बात नहीं बताई 'डार्क हॉर्स' और उन के कहानियों के बारे में।
फेसबुक पर कुछ दोस्त 'IAS aspirant' के बोर्ड लगाये रहते हैं। ऐसे ही फ्रैंडलिस्ट में मुझे आपके गुरु जैसे पात्र भी मिले और 'पायल' जैसी पात्रा भी, लेकिन 'पात्र' लोगों ने मुझे कॉन्फिडेंस से तो हमेशा भरे रखा, लेकिन जब कभी 'पात्रा' से 'IAS' पर बात करने का मन किया,तो मोबाइल नेटवर्क की तरह 'NOT RESPONDING' का बोर्ड मुँह बाये खड़े मिला । पर मैसेज सीन का दुर्गम दृश्य जरूर 'टंगा' मिल जाता ।
मैंने 'फी' के बारे में पूछा , तो उसने कहा '1,25,000' 'PT+MAINS' और यदि एक सप्ताह देर किया तो '1,47,000' हो जायेगा ।
मैंने पूछा अभी कहाँ हो ?
तो उसने जवाब दिया 'हाजीपुर' हूँ ट्रेन पर, घर को आ रहा हूँ ।
फिर मैंने कहा कब जाना है ? उसका जवाब था 05.09.16 का टिकट है और 07 से क्लास चालू और उसने कहा तेरा भी तो टिकट कन्फर्म हो चुका है न ! मैंने कहा हुआ था पर नहीं जाऊंगा और फ़ोन कट कर दिया । उसे क्या बताता 'डार्क हॉर्स' ने मुझे इतना झकझोर दिया था कि मैं 'ऐसा' फैसला लेता क्योंकि 'आशु' को साहित्य पसंद नहीं है । इसलिए मैंने यह बात नहीं बताई 'डार्क हॉर्स' और उन के कहानियों के बारे में।
फेसबुक पर कुछ दोस्त 'IAS aspirant' के बोर्ड लगाये रहते हैं। ऐसे ही फ्रैंडलिस्ट में मुझे आपके गुरु जैसे पात्र भी मिले और 'पायल' जैसी पात्रा भी, लेकिन 'पात्र' लोगों ने मुझे कॉन्फिडेंस से तो हमेशा भरे रखा, लेकिन जब कभी 'पात्रा' से 'IAS' पर बात करने का मन किया,तो मोबाइल नेटवर्क की तरह 'NOT RESPONDING' का बोर्ड मुँह बाये खड़े मिला । पर मैसेज सीन का दुर्गम दृश्य जरूर 'टंगा' मिल जाता ।
कुछ भी हो मेरे दिल्ली जाने को रोकने का दोषी कोई भी हो या तो 'डार्क हॉर्स' की अनकही दास्तां या उनकी लेखनी या किताबों का मुझे बिगाड़ना या सुधारना, पर 'IAS बनने' का सतत प्रयास मैं करता रहूंगा ।
धन्यवाद ।
धन्यवाद ।
0 comments:
Post a Comment